जाखल पुलिस ने युवक की मारपिट कर हत्या करने के मामले में 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार,
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 23 सितम्बर। जाखल पुलिस ने मारपिट कर एक युवक की हत्या करने के मामले में कार्यवाही करते हुए पांच आरोपियों को जाखल रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार
किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान बलविन्द्र सिंह उर्फ लाडी, जसविन्द्र सिंह उर्फ जस्सी, सुरेन्द्र सिंह उर्फ बिल्ला, संदीप सिंह उर्फ लौटा निवासी चुल्हड़ कलां (पंजाब) व रवि
कुमार निवासी साधनवास के रूप में हुई है। डीएसपी बिरम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पांचों को आज माननीय अदालत में पेश कर वारदात में प्रयुक्त हथियार व वाहन की बरामदगी को लेकर इन्हें पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
इस बारे जाखल पुलिस ने 13 सितम्बर को गांव सिधानी के जसबीर सिंह की शिकायत पर मारपीट का मामला दर्ज किया था। डीएसपी ने बताया कि एक शादी समारोह में हुए विवाद के बाद 12 सितम्बर को जाखल में रवि की दुकान पर पंचायत थी
इस दौरान उक्त आरोपियों ने जसबीर, उसके भाई जगदीश व सिधानी के रामपाल से मारपिट कर व हवाई फायर भी किए। बाद में तीनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से इन्हें हिसार रेफर कर दिया गया। हिसार के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान 19 सितम्बर को जसबीर ने दम तोड़ दिया। इस मामले में पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। इस मामले में कार्यवाही करते हुए जाखल
एसएचओ विजेन्द्र सिंह की टीम ने गत दिवस पांचों आरोपियों को रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर आगामी कार्यवाही शुरु कर दी है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
---------------------
No comments:
Post a Comment