Advertisement


 

फतेहाबाद रतिया पुलिस ने 17 हजार नशीली गोलियों के सप्लायर के आरोपी को किया गिरफ्तार, नगदी व मोबाईल बरामद




सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 09 सितम्बर। रतिया पुलिस ने पकड़ी गई 17 हजार नशीली गोलियों के कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए नशीली गोलियों के सप्लायर के आरोप में रोशऩ लाल निवासी शिलमपुर नई दिल्ली को गिरफ्तार किया है। 




पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 14 सौ रुपऐ की नगदी व 3 मोबाईल फोन बरामद किए है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बता दे कि 8 अगस्त को ब्राहामण वाला पुलिस चौकी इंचार्ज ने नाकाबन्दी के दौरान अखिल कुमार उर्फ काका





 निवासी समाना हाल झाडसा रोड गुरूग्राम व मोहित कुमार निवासी समाना को काबू कर उनके कब्जे से एक कार से 17 हजार नशीली गोलियां बरामद की थी। इस मामले में पुलिस ने सप्लायर के आरोप में रामआशरे को भी गिरफ्तार कर चुकी है।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद रतिया 

से तहसील

 प्रभारी हरपाल सिंह की रिपोर्ट


 




No comments:

Post a Comment