Advertisement

बंतीखेडा में आधा दर्जन बदमाशों का तांडव : घर में घुसकर परिजनों को बंधक बनाकर की लूटपाट : मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स, नहीं लगा बदमाशों का सुराग


शामली। बाबरी क्षेत्र के गांव बंतीखेडा में बुधवार की रात आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने ग्रामीण के घर में घुसकर लाखों रुपये के सोने चांदी के जेवरात लूट लिए तथा परिजनों को बंधक बनाकर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। सूचना मिलते ही बाबरी पुलिस मौके पर पहुंची तथा बदमाशों की तलाश की लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग पाया। वहीं एएसपी ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। घटना के संबंध में पीडित ने बाबरी थाने पर तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच पडताल में जुट गयी है।  

जानकारी के अनुसार बाबरी क्षेत्र के गांव बंतीखेडा में बीती रात आधा दर्जन के करीब नकाबपोश बदमाशों ने अहसान पुत्र अब्बास के घर में घुसकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। बताया जाता है कि बदमाश घर के बाहर की दीवार पर सीढी लगाकर घर में घुसे तथा अहसान व अन्य परिजनों को गन पाइंट पर लेकर परिजनों से अलमारियों की चाबी मांगी, जब परिजनों ने विरोध किया तो बदमाशों ने महिलाओं के साथ मारपीट करते हुए उनके कानों से कुंडल भी झटक लिए तथा अलमारियांे में रखे सोने चांदी के जेवरात लेकर परिजनों को एक कमरे में बंधक बनाकर फरार हो गए।


परिजनों के शोर मचाने पर आसपास के अन्य लोगों ने मौके पर पहुंचकर उन्हें बाहर निकाला तथा बाबरी पुलिस को मामले की सूचना दी। लूटपाट की सूचना से पुलिस में भी हडकंप मच गया। थानाध्यक्ष बाबरी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तथा परिजनों से घटना की जानकारी ली।

परिजनों के अनुसार करीब आधा दर्जन बदमाशों ने उन्हें कमरे में बंद कर बाहर से कुंडी लगा दी। बदमाशों के जाने के बाद उन्होंने शोर मचाया जिस पर आसपास के लोगों ने उन्हें बंधनमुक्त कराया।

पुलिस ने घर के आसपास बदमाशों के सुराग खोजे तो घर की दीवार से सटी एक सीढी मिली जिससे संभावना जतायी जा रही है कि बदमाशों ने पहले अपने एक साथी को अंदर भेजा ओैर उसके बाद घर में रखी सीढी को दीवार के सहारे बराबर में खाली पडे खेत की तरफ से ही सभी लोग अंदर घुसे।

वहीं एएसपी ओपी सिंह व सीओ ने भी गुरुवार को गांव पहुंचकर पीडितों से घटना की जानकारी ली तथा मामले के जल्द खुलासे का आश्वासन दिया।

घटना के संबंध में पीडित परिजनों ने बाबरी थाने पर तहरीर दी है।


एएसपी ओपी सिंह ने बताया कि बीती रात बंतीखेडा गांव में लूटपाट की सूचना मिली थी। डॉयल 112 पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की थी। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर मौके का मुआयना किया गया है,




परिजनों से भी मामले की जानकारी ली जा रही है। पीडित अहसान ने बाबरी थाने पर तहरीर दी है, घटना के खुलासे के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है, जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

@Salam Khaki News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment