फतेहाबाद रतिया शहर पुलिस ने ट्रक में ठूंस-ठूंस कर भरे 58 पशुओं को कराया मुक्त, दो आरोपी गिरफ्तार
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 14 सितम्बर। थाना शहर रतिया पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक में ठूंस-ठूंस कर भरे 58 पशुओं को मक्त करवाया है। इस मामले में पुलिस ने ट्रक सवार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों की पहचान अवतार सिंह निवासी नंगल व यूपी के
सहारनपुर जिले के गांव नन्हेड़ा निवासी महबूब के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ थाना शहर रतिया में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर माननीय अदालत में पेश किया। रतिया पुलिस की टीम एचसी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में गश्त के दौरान टोहाना रोड बाईपास पर घग्घर पुल के समीप नाकाबंदी
कर वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने बुढलाडा की ओर से तेजगति से आ रहे एक कैंटर को रूकने का इशारा किया तो गाड़ी चालक ने पुलिस टीम के पास पहुंचकर एकदम ब्रेक लगा दिए। इस पर पुलिस ने ट्रक सवार दोनों युवकों से पूछताछ की और ट्रक की तलाशी ली ते पाया कि ट्रक में 7 भैंसों व 51 कटड़ों को ठूंस-ठूंस कर भरा हुआ था। इस पर पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर इनसे पूछताछ शुरू कर दी है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद रतिया से
तहसील प्रभारी
हरपाल सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment