फतेहाबाद: बड़ोपल पुलिस चौकी ने कार सवार से नगदी छीनने के मामले में एक आरोपी को किया शामिल जांच
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 14 सितम्बर। नेशनल हाइवे पर बड़ोपल बस अड्डे के समीप एक कार सवार से तीन युवकों द्वारा हाथापाई कर नगदी छीनने के मामले कार्यवाही करते हुए थाना सदर फतेहाबाद
के अंतर्गत बड़ोपल पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई शादीराम के नेतृत्व में
पुलिस टीम ने एक आरोपी को कोर्ट से प्रोडक्सन वारंट पर लेकर शामिल जांच किया है। युवक की पहचान राहुल उर्फ बुली निवासी गांव डिगावा जिला जींद हाल नई अनाज मण्डी जींद के रूप में हुई है। आरोपी को
आज माननीय अदालत में पेश किया जाएगा। इस बारे सदर फतेहाबाद पुलिस ने श्याम कुमार निवासी गांव कछला जिला बदांयू (यूपी) की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। उसने कहा कि जब वह कार में सवार होकर भठिण्डा से गुरूग्राम जा रहा था तो बड़ोपल बस अड्डे के समीप कार का टायर फट गया।
जब वह टायर बदल रहा था तो इसी दौरान कार में आए तीन युवकों ने उसके साथ हाथापाई कर उससे नगदी छीन ली और फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने पहले दो लोगों को गिरफ्तार कर उनसे छीनी गई नगदी बरामद कर ली थी।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़ उजागर सिंह
-----------------------
No comments:
Post a Comment