Advertisement


 

फतेहाबाद एंटी नारकोटिक्स  पुलिस ने 15 ग्राम हेरोइन सहित एक तस्कर को किया काबू



सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 18 सितम्बर। एंटी नारकोटिक सेल टीम के इंचार्ज इंस्पेक्टर विक्रम जॉन्सन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गस्त के दौरान एक व्यक्ति को हेरोइन


 रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपी की पहचान श्रवण सिह निवासी ढाणी साधवाली के रुप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ


 थाना सदर फतेहाबाद में ममाला दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है। एंटी नारकोटिक पुलिस टीम गश्त के दौरान नजदीक अयालकी सेम नाले के


 पुल पर पहुंचे तो सामने से एक व्यक्ति पुलिस को देखकर घबराकर वापिस मुड़कर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने शक के आधार पर कार्यवाही


 करते हुए कुछ दूरी पर काबू कर लिया। पुलिस ने उससे भागने का कारण पुछा तो उक्त व्यक्ति कोई संतोष जनक जवाब नहीं दे सका। पुलिस ने उसकी लताशी लेने पर उसके कब्जे से 15 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में हिसार भेजा जाएगा।  


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट 


--------------------


No comments:

Post a Comment