Advertisement



*गुरु जम्भेश्वर मार्केट स्थित दुकान से कॉपर वायर चोरी मामले में एक ओर आरोपी गिरफ्तार*


 पुलिस चौकी बस स्टैंड हिसार की पुलिस टीम ने गुरु जम्भेश्वर मार्केट स्थित दुकान से कॉपर वायर बंडल चोरी के आरोप में सिकंदरपुर भिवानी निवासी राजेश कुमार को थाना शहर हिसार में आईपीसी की धारा 381/379/411 के तहत अंकित अभियोग संख्या 366 दिनाक 24.07.2021 में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने गुरु जम्भेश्वर मार्केट स्थित मोहल्ला सानियान निवासी मुकेश की दुकान पर काम काम करने वाले दुर्जन पर निवासी सत्यवान के साथ मिलकर दुकान से कॉपर वायर बंडल चोरी किए थे। पुलिस टीम द्वारा आरोपी से 7200 रुपए बरामद कर, आरोपी को आज पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त अभियोग में दुर्जन पर निवासी सत्यवान और कॉपर वायर बंडल खरीदने वाले मोहल्ला सानिया निवाई मुकेश को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है और आरोपियों से चोरी शुदा बंडल और 20500 रुपए बरामद किया जा चुके है।

सलाम खाकी न्यूज से क्राईम रिपोर्टर सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment