Advertisement


 

फतेहाबाद म्योंद पुल    पुलिस चौकी ने गांजा सहित एक युवक को किया गिरफ्तार, 3 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद,


 वहीं दूसरे मामले में ब्राह्मणवाला पुलिस चौकी ने 1 किलो 125 ग्राम गांजा सहित एक युवक को किया काबू।



सलाम खाकी न्यूज़




फतेहाबाद, 25 सितम्बर। जिला पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों की धरपकड़ करते हुए दो अलग-अलग मामलों में दो युवकों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 4 किलो 425 ग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस ने दोनों



 आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर असली सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है। दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश कर आगामी कार्यवाही की गई है।



 एक मामले में सदर रतिया के अंर्तगत आने वाली ब्राह्मणवाला पुलिस चौकी इंचार्ज सज्ज्न कुमार ने गश्त के दौरान मोटरसाइकिल सवार युवक को 1 किलो 125 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान अशोक कुमार उर्फ शौकी निवासी बाबा बूटा शाह बस्ती टोहाना के रूप में हुई है। जबकि दुसरे मामाले में थाना जाखल के अंतर्गत म्योंद पुल



 पुलिस चौकी की टीम ने एएसआई वेदपाल के नेतृत्व में गश्त के दौरान म्योंद पुल के पास से सुरेन्द्र कुमार उर्फ चप्पू निवासी भूना को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से 3 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद किया।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़ उजागर सिंह




.....

No comments:

Post a Comment