फतेहाबाद सीआईए पुलिस ने सरकारी अध्यापक के मर्डर मामले में 25 हजार के ईनामी आरोपी को किया गिरफ्तार, 1 अवैध पिस्तोल 10 कारतूस बरामद, 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 30 सितम्बर। सीआईए फतेहाबाद पुलिस ने गांव रामसरा सरकारी स्कूल में अध्यापक की हत्या करने के मामले में कार्यवाही करते हुए छठे आरोपी अनिल उर्फ मोनू निवासी ज्ञानपुरा को जोगीवाला मोड, चाहरवाला से गिरफ्तार किया है। वारदात में शामिल
अनिल पर जिला पुलिस द्वारा 25 हजार का ईनाम रखा गया था। आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर पुलिस द्वारा हथियारों की बरामदगी व वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। डीएसपी सुभाष चन्द्र ने बताया कि पुलिस ने 1 मार्च को गांव दड़ौली निवासी स्टालिन की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया था। आरोप था कि 1 मार्च को गांव रामसरा के राजकीय प्राथमिक पाठशाला में कार्यरत जेबीटी शिक्षक जितेन्द्र निवासी दड़ौली की मोटरसाइकिल पर आए दो युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने
वारदात में शामिल विकास निवासी खैरमपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2 पिस्तौल 32 बोर व कारतूस बरामद किए थे वहीं हत्या की योजना में शामिल चार आरोपियों विनोद कुमार निवासी चूली कलां, कन्हैया निवासी निरवाण जिला सिरसा, रविन्द्र निवासी अनीपुरा, हांसी तथा जगदीश निवासी बांडाहेड़ी जिला हिसार को भी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। हत्या की इस वारदात में शामिल अनिल उर्फ मोनू तथा आरोपी राकेश उर्फ काला निवासी खैरमपुर फरार थे। जिला पुलिस ने अनिल उर्फ मोनू व राकेश उर्फ काला दोनों पर 25-25 हजार का ईनाम रखा हुआ है। राकेश उर्फ काला ने अध्यापक की हत्या के लिए विकाश व अनिल को हथियार उपल्बध करवाये थे। अनिल उर्फ मोनू के
खिलाफ बरावाला थाना में भी हत्या समेत दो मामले दर्ज है जबकि इसके खिलाफ राजस्थान के थाना भिरानी में फिरौती मांगने और गोली चलाने का मामला भी दर्ज है। अनिल उर्फ मोनू को पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है और उस से पूछताछ की जा रही है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
.....
No comments:
Post a Comment