Advertisement

लगातार हो रही बरसात के बावजूद भी पुलिस के जवान 15 घंटे डयूटी पर मुस्तैदी से डटे रहे।


 

तेज बारिश और घुटने भर पानी में खड़े होकर भी सिरसा पुलिस ने निभाई अपनी ड्यूटी ।



कङे सुरक्षा प्रबंधो व सतर्कता के चलते एच.सी.एस. परीक्षा व किसान महापंचायत शांतिपूर्ण सम्पन्न



सिरसा- 12 सितंबर- जिला मे आज आयोजित एच.सी.एस. परीक्षा व किसान महापंचायत के दौरान जिला पुलिस के जवान कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए लगातार हो रही बरसात के बावजूद भी 15घंटे अपनी डयूटी पर मुस्तैदी से डटे रहे। एच.सी.एस परीक्षा व किसान महापंचायत के दौरान जिला पुलिस के करीब एक हजार जवानो ने सुरक्षा की जिम्मेवारी संभाली। 



एच.सी.एस परीक्षा को पूरी पारदर्शिता से सम्पन करवाने व कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए स्वय पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन ने परीक्षा के दोनो चरणो के दौरान परीक्षा केन्द्रो का दौरा कर जंहा सुरक्षा प्रबंधो का जायजा लिया वहीं परीक्षा केन्द्रो पर तैनात जवानो को अपनी डयूटी को पूरी सतर्कता व सजगता से निभाने के भी निर्देश दिये। 



जिला पुलिस द्वारा एच.सी.एस. परीक्षा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता प्रंबध किये गये थे। शहर मे जगह-जगह नाकाबंदी की हुई थी और वहां से गुरजने वाले प्रत्येक वाहन व व्यक्ति को बारीकी से चैक किया जा रहा था। जिला पुलिस दवारा बीती रात भी परीक्षा को लेकर शहर के अनेक होटलो का रिकार्ड खंगाला गया था और शहर के कोचिंग सैन्टरो मे सघन चैकिंग अभियान भी चलाया गया था। 





एच.सी.एस परीक्षा व किसान महापंचायत के चलते शहर मे यातायात व्यवस्था को यातायात पुलिस की टीम ने बखुबी संभाला हुआ था। शहर मे हो रही बरसात के कारण कई जगह पानी का जमाव हो गया था परन्तु पुलिस के जवान अपनी डयूटी पर डटे रहे और शहर मे यातायात व्यवस्था को पूरी तरह से सुचारु रखा। इसके अलावा परीक्षा मे भाग लेने वाले अभ्यार्थियो के वाहनो की समूचित पार्किंग व्यवस्था भी की हुई थी। आज जिला मे आयोजित एच.सी.एस परीक्षा व किसान महापंचायत के दौरान जिला पुलिस के अधिकारीयो व जवानो ने लगातार हो रही बरसात के बावजूद भी पूरी सतर्कता व सजगता से अपनी कर्तव्यका निर्वहन कर एक अनूठी मिशाल पेश की ।



No comments:

Post a Comment