रेकी कर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर चोर करनाल पुलिस ने किये गिरफ्तार,
सलाम खाकी न्यूज़
12 सितंबर 2021 करनाल पुलिस की डिटेक्टिव स्टाफ टीम द्वारा रेकी कर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है। मुख्य सिपाही जंगशेर डिटेक्टिव स्टाफ की अध्यक्षता में टीम द्वारा दिनांक 5 सितंबर 2021 को *एक आरोपी जय कुमार पुत्र धर्मवीर वासी गोरखपुर उत्तर प्रदेश हाल किराएदार रामबाग कॉलोनी करनाल* को विश्वसनीय सूचना के आधार पर ग्रीन बेल्ट t-point फूसगढ़ रोड से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को पेश अदालत करके पुलिस रिमांड पर लिया गया। दौराने रिमांड आरोपी से गहनता से पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी द्वारा अकेले ही थाना सेक्टर 32/33 के एरिया से रेकी करके रात के समय चोरी की पांच वारदातों को अंजाम देने बारे खुलासा किया गया। आरोपी ने बताया कि वह बंद पड़े मकानों को निशाना बनाता था। जिन मकानों की पहले वह रेकी करता था। रेकी करने के बाद रात के समय मौका लगते ही घर का ताला तोड़कर, दीवार लांघकर या ग्रिल आदि तोड़कर घर के अंदर घुस कर कीमती सामान व नकदी चोरी करके मौका से फरार हो जाता था। चोरी करने के बाद आरोपी चोरीशुदा सामान को अपने साथी *फूलचंद पुत्र भगवती प्रसाद वासी हिमालय कोटी जिला बहराइच उत्तर प्रदेश हाल न्यू बहादुर चंद कॉलोनी जिला करनाल* को रखने के लिए दे देता था। जिसको आरोपी फूलचंद उत्तर प्रदेश ले जाकर ओने-पौने दामों पर बेच आता था। जिस पर टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए दिनांक 6 सितंबर 2021 को आरोपी फूलचंद को भी गिरफ्तार कर लिया गया। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी नशा करने के भी आदि हैं।
*आरोपियों से पूछताछ व अन्य विश्वसनीय साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की निम्न मामलों में संलिप्तता पाई गई है-*
1. मुकदमा नंबर 166 दिनांक 24 मार्च 2021 धारा 380,457 आईपीसी थाना सेक्टर 32/33 जिला करनाल। यह मामला शिकायतकर्ता हरभगवान अरोड़ा वासी सेक्टर 6 जिला करनाल के बयान पर बाबत दिनांक 16 मार्च 2021 को सेक्टर 7 स्थित उसकी भतीजी के मकान से अज्ञात आरोपियों द्वारा रसोई की ग्रिल तोड़कर घर में घुसकर घर से सोने चांदी के जेवरात व नकदी चोरी करने बारे दर्ज रजिस्टर किया गया था। इस वारदात को आरोपी जयकुमार ने अकेले ही अंजाम दिया था और आरोपी फूलचंद के माध्यम से चोरी के सामान को उत्तर प्रदेश के बहराइच ले जाकर बेचा गया था। *आरोपियों के कब्जे से इस मामले में चोरी एक घड़ी व 121500 रूपये नगद बरामद किए गए।*
2. मुकदमा नंबर 93 दिनांक 22 फरवरी 2021 धारा 380,457 आईपीसी थाना सेक्टर 32/33 जिला करनाल। यह मामला शिकायतकर्ता अमित गुप्ता पुत्र श्री रामस्वरूप गुप्ता वासी मकान नंबर 132 सेक्टर 6 जिला करनाल के बयान पर बाबत दिनांक 19 फरवरी से 21 फरवरी की रातों के दरमियान अज्ञात आरोपियों द्वारा उसके घर का ताला तोड़कर रुपए, डॉलर, यूरो, मोबाइल फोन, डीवीआर व अन्य सामान चोरी करने बारे दर्ज रजिस्टर किया गया था।
3. मुकदमा नंबर 278 दिनांक 29 जून 2020 धारा 380,457 आईपीसी थाना सेक्टर 32/33 जिला करनाल। यह मामला शिकायतकर्ता दर्शन लाल मित्तल पुत्र साधुराम मित्तल निवासी मकान नंबर 179 सेक्टर 6 जिला करनाल के बयान पर बाबत दिनांक 28 जून 2020 की रात को अज्ञात आरोपियों द्वारा उसके घर का दरवाजा तोड़कर उसमें से सोने के जेवरात व काफी मात्रा में नकदी चोरी करने बारे दर्ज रजिस्टर किया गया था।
4. मुकदमा नंबर 517 दिनांक 18 अक्टूबर 2020 धारा 380, 457 आईपीसी थाना सेक्टर 32/33 जिला करनाल। यह मामला शिकायतकर्ता शिप्रा गुप्ता पत्नी सौरभ गुप्ता मकान नंबर 214 सेक्टर 7 करनाल के बयान पर बाबत दिनांक 12 अक्टूबर से 17 अक्टूबर की रातों के दरमियान अज्ञात आरोपियों द्वारा उसके घर का ताला तोड़कर उसमें से चांदी के जेवरात व एक डीवीआर चोरी करने बारे दर्ज रजिस्टर किया गया था।
5. मुकदमा नंबर 645 दिनांक 8 दिसंबर 2020 धारा 380,457 आईपीसी थाना सेक्टर 32/33 जिला करनाल। यह मामला शिकायतकर्ता देवेंद्र कुमार गुप्ता पुत्र श्री रामकिशन गुप्ता वासी हाउस नंबर 1356 सेक्टर 6 करनाल के बयान पर बाबत उसके मकान से अज्ञात आरोपियों द्वारा सोने चांदी के जेवरात, नगदी व अन्य सामान चोरी होने करने बारे दर्ज रजिस्टर किया गया था। इस मामले में दोनों आरोपियों को आज पेश अदालत करके पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी जयकुमार ने उपरोक्त सभी वारदातों को अकेले ही अंजाम दिया था। आरोपी ने चोरी के सामान को छुपाने व बेचने के लिए आरोपी फूलचंद की मदद की थी। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी एक आदतन अपराधी है और पहले भी कई बार चोरी के मामलों में जेल जा चुका है। आरोपियों को अन्य मामलों में भी रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ की जाएगी व चोरीशुदा सामान को बरामद किया जाएगा।
सलाम खाकी न्यूज़ सेे
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
.....
No comments:
Post a Comment