फतेहाबाद रतिया सदर पुलिस ने पंजाब के दो युवकों को हेरोइन सहित किया गिरफ्तार,
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 06 सितम्बर। हेरोइन तस्करी के आरोप में थाना सदर रतिया के अंतर्गत ब्राह्मणवाला पुलिस चौकी की टीम ने पंजाब के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों की पहचान भठिण्डा के गांव राजगढ़ कुबे
निवासी धलविन्द्र सिंह उर्फ काली व भठिंडा के ही गांव जंगीराणा निवासी हरविन्द्र सिंह उर्फ बिन्द्र के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से 10.60 ग्राम हेरोइन बरामद कर दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और माननीय अदालत में पेश किया।
ब्राह्मणवाला पुलिस चौकी की टीम चौकी इंचार्ज एएसआई सज्जन कुमार के नेतृत्व में गांव ब्राह्मणवाला में भाखड़ा नहर पुल पर नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान रोजांवाली नहर की पटरी से दो युवक मोटरसाइकिल पर आते
दिखाई दिए जोकि सामने पुलिस को देखकर घबरा गए और मोटरसाइकिल को वापस मोडऩे लगे। पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए दोनों युवकों को काबू कर लिया और इनकी तलाशी ली तो इनके कब्जे से 10.60 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद रतिया से
तहसील प्रभारी
हरपाल सिंह की रिपोर्ट
------------------




No comments:
Post a Comment