फतेहाबाद रतिया सदर पुलिस ने कचरा डोडा पोस्त के सप्लायर को किया गिरफ्तार,
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 31 अगस्त। सदर रतिया पुलिस ने कचरा डोडा पोस्त के सप्लायर के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गऐ आरोपी अजीत
सिहं उर्फ कालू निवासी नागंल को पुलिस ने बादलगढ़ नहर पुल से गिरफ्तार किया है। इस मामले में ब्राहमनवाला पुलिस चौकी टीम ने एक महिला को कचरा डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार किया था। पुलिस टीम गश्त व नाकाबंदी के दौरान
बाहमणवाला से नंगल रोड पर रजबाह पुल पर मौजुद थी। उसी दौरान गांव नंगल के कच्चे रस्ते से आ रही एक महिला को शक के आधार पर काबू कर उसकी
तलासी ली तो उसके कब्जे से कचरा डोडा पोस्त बरामद हुआ। आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में हिसार भेजा जाएगा।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद रतिया से
तहसील प्रभारी
हरपाल सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment