मेरठ सीओ कोतवाली ने सोमवार की मध्य रात्रि को को लाइन हाजिर किए गए लिसाड़ी गेट थाने के पुलिसकर्मियों के साथ छापेमारी की इन पुलिसकर्मियों को देखकर लिसाड़ी गेट चर्चाओं का बाजार गर्म रहा कुछ दिन पूर्व एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने 75 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया था इसमें लिसाड़ी गेट थाने में तैनात रहे पुलिसकर्मियों को सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया ने साथ मिलकर छापेमारी की पुलिसकर्मी सीओ ने इनके साथ लिसाड़ी रोड श्याम नगर फतेहपुर रोड सहित अन्य क्षेत्रों में गश्त किया इस दौरान सट्टे माफिया शराफत शाहिद छोटी के यहां छापे भी मारा हाल की तीनों हाथ नहीं आ सके सूचना के अनुसार लाइन हाजिर होने के बाद भी इन पुलिसकर्मियों की सतर्कता बनी हुई थी थाने में पुलिसकर्मी मौजूद ना होने के कारण इन पुलिसकर्मियों को सीओ कोतवाली ने लाइन से बुलाया और जब छापेमारी की
@Salam Khaki News
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment