फतेहाबाद टोहाना सदर पुलिस ने बुलेरो गाड़ी से 144 बोतल शराब की बरामद, दो लोगों को किया गिरफ्तार,
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 28 अगस्त। थाना सदर टोहाना पुलिस ने गश्त के दौरान एक गाड़ी से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए युवकों की पहचान सुभाष निवासी ढाणी डूल्ट व सुभाष निवासी इंदाछुई के रूप में हुई है। थाना सदर टोहाना पुलिस की टीम एसआई धर्मबीर सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान रत्ताखेड़ा रोड, अमानी फाटक पर पहुंची तो अमानी की तरफ़
से एक बुलेरो गाड़ी आती दिखाई दी। सामने पुलिस को देखकर गाड़ी चालक घबरा गया और गाड़ी को वापस मोडऩे लगा। पुलिस ने शक के आधार पर ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए गाड़ी को रूकवा लिया और उसमें सवार दोनों युवकों को काबू कर गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी से 12 पेटी (144
बोतल) देशी शराब बरामद हुई। उक्त व्यक्ति इस बारे कोई परमिट व लाइसेंस नहीं पेश कर सके। पुलिस ने इनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
--------------------
No comments:
Post a Comment