फतेहाबाद पुलिस ने नशीली गोलियों के मामले में पोंचवें आरोपी को किया शामिल जांच,
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 24 अगस्त। सदर फतेहाबाद पुलिस ने दिसम्बर माह में पकड़ गई हजारों नशीली गोलियों के मामले में आगामी कार्यवाही करते हुए सप्लायर के आरोप में पांचवे आरोपी राजस्थान के राजेन्द्र उर्फ राजू को शामिल जांच किया है।
पुलिस ने इस मामले में पहले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही कर चुकी है। इस मामले में एंटी नारकोटिक पुलिस टीम में ने गश्त के दौरान प्रीतम निवासी ढाणी खेत चिड़ोद को गांव खाराखेड़ी के नजदीक से काबू कर उसके कब्जे से नशीली गोलियों के 2200 पते बरामद किए थे।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
क्राईम रिपोर्टर
सुमित कुमार की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment