Advertisement


 


फतेहाबाद  CIA  पुलिस ने शक्ति नगर मकान से चोरी के मामले में एक युवक को किया गिरफ्तार, चोरी की नगदी बरामद



सलाम खाकी न्यूज़



फतेहाबाद, 4 अगस्त। शक्ति नगर स्थित एक मकान में चोरी होने के मामले में कार्यवाही करते हुए सीआईए फतेहाबाद पुलिस ने  टीम ने एक युवक को




 गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान ललित उर्फ गट्टू निवासी गुरूनानकपुरा मोहल्ला फतेहाबाद के रूप में हुई है। ललित पर चोरीशुदा सामान को बेचने में सहायता का आरोप है। पूछताछ के बाद 




आरोपी को आज माननीय अदालत में पेश कर हिसार जेल भेजा जाएगा। इस बारे पुलिस ने 27 जुलाई को बलविन्द्र निवासी शक्ति नगर फतेहाबाद की शिकायत पर केस दर्ज किया था। आरोप था कि जब वह




 किसी काम से बाहर गया हुआ था तो पीछे से चोर उसके कमरे का ताला तोड़कर वहां से नगदी व जेवरात चोरी कर ले गए हैं। 




इस मामले में पुलिस ने चोरी के आरोप में एक नाबालिक को भी शामिल जांच किया गया था।




सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़ 

उजागर सिंह की रिपोर्ट


पुलिस प्रवक्ता भीम सिंह

-----------------------

No comments:

Post a Comment