Advertisement


 

फतेहाबाद बड़ोपल पुलिस चौकी ने  315 बौर अवैध पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस सहित एक व्यक्ति को किया काबू ।


315 बौर नजायज पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस किया बरामद।




सलाम खाकी न्यूज़ 


फतेहाबाद पुलिस 3 अगस्त

 थाना सदर के अंतर्गत बड़ोपल चौकी इंचार्ज एसआई शादीराम के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने  अवैध पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस सहित एक व्यक्ति को काबू करने में सफलता प्राप्त की है। चौकी इंचार्ज एसआई


 शादीराम ने जानकारी देते हुए बताया की पुलिस टीम  खासा महाजन रोड़ गांव खाराखेड़ी के टी प्वाइंट पर दौराने गस्त पर मौजूद थे । तो खासा महाजन की तरफ से एक व्यक्ति पैदल पैदल चलकर आ रहा था। 




उपरोक्त व्यक्ति पुलिस टीम को देख कर घबरा गया। और वापिस मुड़ने लगा । पुलिस  टीम के हेड कांस्टेबल शुखदेव सिंह, व ड्राईवर ई एस आई धर्मपाल , ने तत्परता दिखाते हुए व्यक्ति से वापिस मुड़ने का कारण पूछा गया।




 उसने कोई जवाब नहीं दिया ।पुलिस को शक होने पर व्यक्ति की नियम अनुसार तलाशी ली गई तो उसके पास एक 315 बौर पिस्तौल  और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।पुलिस ने आरोपी को काबू कर पूछताछ की गई । पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम मनोज कुमार (उर्फ) रामनिवास पुत्र साहब राम निवासी मंगाली जिला हिसार बताया।  




पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना सदर फतेहाबाद में शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग अंकित कर आगामी कार्यवाहीं नियम अनुसार अमल में लाई जा रही।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट




.....


No comments:

Post a Comment