Advertisement



*पुलिस लाइन जींद में लगाया गया निशुल्क हृदय जांच स्वास्थ्य शिविर।*


*पुलिस कर्मचारियों की भागदौड़ भरी जिंदगी में नहीं मिलता विस्तार से चेकअप करवाने का समय- वसीम अकरम, एस पी जींद।*


सलाम खाकी न्यूज़


शनिवार 28 अगस्त, पुलिस लाइन जींद में पुलिस कर्मचारियों के स्वास्थ्य को देखते हुए जींद हार्ट हॉस्पिटल के डॉक्टरों की टीम द्वारा निशुल्क हृदय जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस कैंप में *पुलिस अधीक्षक जींद वसीम अकरम* ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की इनके अलावा इस मौके पर डीएसपी मुख्यालय पुष्पा खत्री, रीडर हरिशंकर, फार्मासिस्ट संदीप व चरण सिंह मौजूद थे।




*पुलिस अधीक्षक जींद वसीम अकरम* ने बताया कि जींद हार्ट हॉस्पिटल की तरफ से एक हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया है। पुलिस कर्मचारियों की हाई ब्लड प्रेशर, शुगर और हृदय संबंधी शिकायत रहती है। पुलिस 




कर्मचारियों के व्यस्त कार्यक्रम होने की वजह से उन्हें मौका नहीं मिलता कि वे अपना विस्तार से स्वास्थ्य चेकअप करवा सकें। जींद हार्ट हॉस्पिटल ने जींद पुलिस लाइन के कम्युनिटी सेंटर में पुलिस कर्मचारियों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया है इसमें ईसीजी, वर्ल्ड प्रेशर व शुगर की जांच की जा रही है, उन्हें दवाइयों के साथ-साथ स्वास्थ्य के प्रति




सावधानियां व स्वस्थ रहने के उपाय भी सुझाए। इस मौके पर उन्होंने जींद हार्ट हॉस्पिटल की पूरी टीम को इस कार्यक्रम के आयोजन के लिये *डॉक्टर धनंजय कार्डियोलॉजिस्ट, डॉ सुमित खरब, डॉ संदीप मलिक व पीआरओ विनय अरोड़ा* का विशेष तौर पर धन्यवाद भी किया।



जानकारी देते हुए *डॉ सुमित खर्ब* ने बताया कि जींद पुलिस लाइन के कम्युनिटी सेंटर में 215 पुलिस कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की गई जिनमें 80% पुलिस कर्मचारियों में शुगर व ब्लड प्रेशर की शिकायत पाई गई। 5 पुलिस कर्मचारी ऐसे भी मिले जिन्हें हार्टअटैक की




समस्या है। पुलिस के जवानों को फ्री दवाईयाँ भी वितरित की गई व स्वस्थ रहने के उपाय भी सुझाए गए। आगे भी समय-समय पर इस तरह के शिविरों का आयोजन पुलिस कर्मचारियों के लिए किया जाएगा।



सलाम खाकी न्यूज़ से

 ब्यूरो चीफ़ 

उजागर सिंह की रिपोर्ट








,......

No comments:

Post a Comment