डियूटी के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मचारियों को एसपी ने किया सम्मानित
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 14 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार ने डियूटी के दौरान अच्छे कार्य करने वाले पुलिस कर्मचारियों को
अपने कार्यालय में सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित किया और भविष्य में भी इसी तरह ईमानदारी से अपनी ड्यूटी करते हुए जनसेवा में तत्पर रहने को कहा। आज
सम्मानित किए गए पुलिस कर्मचरियों में उन कर्मचारियों को शामिल किया गया जिन्होंने जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अच्छा कार्य किया। किसी भी मामले के
अनुसंधान में अपनी कार्यकुशला का परिचय देते हुए अच्छे तथ्यों व पैरवी के आधार पर माननीय अदालत से आरोपी को सजा दिलवाना, कोरोना काल के दौरान मानव सेवा को अपना धर्म मानते हुए बेहतरीन कार्य करना आदी।
उन्होंने सम्मानित पुलिस कर्मचारियों से कहा कि वे इसी तरह कार्यकुशला का परिचय देते हुए समाज में बेहतर समन्वय स्थापित कर अपराधमुक्त समाज की
स्थापना में अपना योगदान देते रहे। सम्मानित होने वाले पुलिस कर्मचारियों में पीएसआई कवर सिहं, अनूप सिहं, एसआई साधुराम, एसआई महेन्द्र सिहं, एएसआई राहुल, अमीलाल, औमप्रकाश, रामकिशन, राधकिशन, महिला एएसआई सुषमा देवी,
एचसी रविन्द्र, अनिल, जयसिहं, संदीप, मनजीत, रेशम सिहं, विक्की कुमार, पवन कुमार, हरजीत सिहं, सीमा रानी, प्रियंका, कृष्णा सहित पुलिस कर्मचारियों को सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित किया।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
......
No comments:
Post a Comment