पुलिस ने 12 किलो 800 ग्राम कचरा डोडा पोस्त सहित तीन युवकों को किया गिरफ्तार,
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 20 अगस्त। नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों की धरपकड़ करते हुए हरियाणा नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो फतेहाबाद की टीम ने भट्टूकलां क्षेत्र में गश्त के दौरान तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए युवकों की पहचान महेन्द्र, राजेश कुमार निवासी ढिंगसरा व बिजेन्द्र उर्फ पिल्लू निवासी भट्टूकलां के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर माननीय अदालत में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में हिसार जेल भेजा जाएगा। नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो की टीम एएसआई अजीत सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान भट्टूकलां से ढाबी रोड पर हैफेड गोदाम के पास पहुंची तो सड़क किनारे दो मोटरसाइकिल लेकर खड़े तीन युवक पुलिस को देखकर खेतों की तरफ भागने
लगे। शक के आधार पर पुलिस ने तीनों युवकों को घेरा डालकर काबू कर लिया। पुलिस ने जब इनके पास एक प्लास्टिक कट्टे की तलाशी ली तो उसमें से 12 किलो 800 ग्राम कचरा डोडा पोस्त बरामद हुआ।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
.....
No comments:
Post a Comment