Advertisement

 फतेहाबाद पुलिस ने हजारों की नगदी सहित जुआ खेलते 3 लोगों को किया गिरफ्तार,


सालम खाकी न्यूज़

फतेहाबाद, 23 जुलाई। शहर फतेहाबाद पुलिस ने महत्व पूर्ण गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते नजदीक रविदास चौक पर छापामार कर जुआ खेल रहे 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 10900/- रुपये की नगदी और ताश बरामद कर इनके खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत थाना शहर फतेहाबाद में मामला दर्ज किया है। पकड़े गये सभी आरोपी फतेहाबाद शहर के रहने वाले है। शहर पुलिस को गश्त के दौरान सूचना मिली कि रविदास चौक फतेहाबाद के पास एक मकान के बाहर सडक के साथ सार्वजनिक स्थान पर कुछ लोग इकठ्ठे होकर ताश द्वारा जुआ खेल रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर दबिश और जुआ खेल रहे 3 लोगों गिरफ्तार कर इनके कब्जे से हजारों की नगदी और ताश बरामद कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

सालम खाकी न्यूज़ से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment