Advertisement

 *जुआ खेलते और सट्टे बाजी करते 14 व्यक्तियों को काबू कर 42240 रुपए किए बरामद*
सालम खाकी न्यूज़

       जिला पुलिस हिसार ने अलग अलग थाना क्षेत्र से जुआ खेलते और सट्टे बाजी करते 14 व्यक्तियों को काबू कर 42240 रुपए किए बरामद किए है। 

     थाना उकलाना की पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर सब्जी मंडी उकलाना के पीछे से जुआ खेलते हुए सुरेवाला निवासी ओमप्रकाश, प्रभुवाला निवासी सुरेंद्र , उकलाना निवासी पवन उर्फ हैप्पी, सुरेवाला निवासी सत्यवान सिंह उफ मोनू, उकलाना मंडी निवासी लक्ष्मण उर्फ विनिया और विकास कुमार, नरवाना निवासी मुकेश को जुआ खेलते हुए काबू कर जुए में प्रयोग 28900 रुपए और 52 ताश के पत्ते बरामद कर थाना उकलाना में जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग अंकित कर कार्यवाही की गई। 

   इसके साथ ही सरेआम सट्टे बाजी करते बरवाला निवास सुशील को 870 रुपए सहित, मंडी आदमपुर निवासी संदीप को 1600 रुपए सहित, सातरोड खुर्द निवासी राजेश कुमार को 1140 रुपए सहित, 12 क्वार्टर निवासी सुनील कुमार को 3900 रुपए सहित, पटेल नगर निवासी अश्वनी कुमार को 3280 रुपए सहित, पटेल नगर निवास अमित को 1800 रुपए सहित और ऋषि नगर निवासी ओमप्रकाश उर्फ धरमू को 750 रुपए सहित सरेआम सट्टे बाजी करते हुए काबू कर उपरोक्त के खिलाफ संबंधित थाना में जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग अंकित कर कार्यवाही की गई।


सालम खाकी न्यूज़ से बरवाला तहसील प्रभारी कपिल शर्मा की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment