Advertisement


 

एंटी नारकोटिक्स सेल ने नशीली दवाएं सप्लाई करने वाले आरोपी फैक्ट्री मालिक से पूछताछ, 5 हजार की नगदी बरामद



सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 24 जुलाई। जिले में मेडिकल नशे की सप्लाई करने के मामले में फतेहाबाद पुलिस दिल्ली स्थित दवा फैक्ट्री के मालिक गौरव अरोड़ा को दो अन्य मामलों में पूछताछ के लिए प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है। राजौरी गार्डन, दिल्ली




 निवासी गौरव अरोड़ा नरेला स्थित अपनी फैक्ट्री यूनिटेक हैल्थकेयर प्रा.लि. में नशीली दवाएं बनाकर सप्लाई करने का आरोप है। अक्तूबर 2020 में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर रिमांड के दौरान उसकी फैक्ट्री से 5 लाख की नगदी बरामद की थी। गौरतलब है कि एंटी नारकोटिक पुलिस ने गांव जाण्डली खुर्द के समीप नाकाबंदी के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 8200 नशीली गोलियां बरामद की थी। इस मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने 6 आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर चुकी थी जबकि सातवें आरोपी गौरव अरोड़ा को गोलियों के सप्लायर के आरोप में हिसार जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया और इस दौरान उससे 5 हजार की नगदी बरामद की। सदर फतेहाबाद थाने में दर्ज नशीली दवा तस्करी के अन्य मामले में पुलिस ने आरोपी गौरव को भी शामिल जांच किया है। इस मामले में एंटी नारकोटिक सैल की टीम ने गांव खाराखेड़ी के समीप नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर 22 हजार नशीली गोलियां बरामद की थी। इस मामले में 3 आरोपियों को पुलिस पहले गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट


---------------------

No comments:

Post a Comment