हिसार / शादी के 13 दिन बाद लगाया किराये के कमरे में फंदा, सुसाइड नोट और भाई के बयान पर 5 के खिलाफ FIR
सलाम खाकी न्यूज़
हिसार में सोमवार को एक युवक ने किराये के कमरे में आत्महत्या कर ली। बड़ी बात यह है कि उसने यह खौफनाक कदम शादी के सिर्फ 13 दिन बाद ही उठा लिया। मरने से पहले उसने ससुराल वालों के जुल्म की दास्तां भी लिखी है, जिसकी बिनाह पर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। साथ ही उसके भाई के भी बयान दर्ज किए गए हैं, जिसमें सास-ससुर, दो साले और चाचा ससुर प्रताड़ित करने के आरोपी हैं।
मिली जानकारी के अनुसार चरखी दादरी के पेलपा का 23 वर्षीय जयदीप हिसार के ऋषि नगर एरिया में किराये के कमरे में रह रहा था। इसी कमरे से उसका शव चुन्नी से लटकता हुआ मिला। जयदीप ने सुसाइड नोट लिखकर अपने ससुरालियों पर उसे टॉर्चर करने का आरोप लगाया है। सिटी थाना पुलिस ने इस मामले में मृतक के बड़े भाई धनराज की शिकायत पर भिवानी के गांव आसलवास वासी धर्मबीर (जयदीप के ससुर) सास लाली, साले मनजीत और प्रदीप के अलावा चाचा ससुर वीरभान के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सलाम खाकी न्यूज़ से
क्राइम रिपोर्टर
सुमित कुमार की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment