Advertisement


 फतेहाबाद पुलिस ने दो मामलों में 3 तस्करों को किया गिरफ्तार, 38 ग्राम हेरोइन बरामद


सलाम खाकी न्यूज़



फतेहाबाद, 8 जुलाई। हेरोइन तस्करों पर नकेल कसते हुए जिला फतेहाबाद पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में तीन युवकों को 38 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके खिलाफ सम्बंधित थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज किए हैं। तीनो




आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। सीआईए पुलिस फतेहाबाद की टीम एएसआई रिछपाल के नेतृत्व में गश्त के दौरान दरियापुर की ओर जा रही थी। टीम जब सिरसा रोड बाईपास पुल के पास पहुंची तो वहां खड़े दो युवक पुलिस को देखकर घबरा गए और झाडिय़ों में छिपने लगे। शक के आधार पर पुलिस ने इन्हें काबू कर पूछताछ की तो इन्होंने अपने नाम राज सिंह व सुखविन्द्र उर्फ काला निवासी बंगी नगर भठिण्डा बताया। तलाशी लेने पर इनके पास से 32 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। दूसरे मामले में थाना शहर फतेहाबाद के अंतर्गत बस स्टैण्ड पुलिस चौकी की टीम




 एसआई मोहिन्द्र सिंह के नेतृत्व में बस अड्डा गेट पर मौजूद थी। इसी दौरान सिरसा की ओर से पैदल आ रहा युवक सामने पुलिस को देखकर घबरा गया और वापस मुड़कर तेजी से चलने लगा। शक के आधार पर पुलिस ने उसे काबू कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम सुनील कुमार निवासी रामनिवास मोहल्ला फतेहाबाद बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से 6 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।



सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़ उजागर सिंह

 


No comments:

Post a Comment