*नोकरी के नाम पर धोखा धडी करने वाला आरोपी गिरफ्तार*
पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक हिसार श्री बलवान सिंह राणा,आईपीएस के निर्देशानुसार सीआईए हिसार की पुलिस टीम ने नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी से पैसे ऐठने के आरोपी नूरपुर लुधियाना निवासी प्रदीप उर्फ पीर को थाना उकलाना में आईपीसी की धारा 420/406 के तहत अंकित अभियोग संख्या 217 दिनाक 26.09.2018 में गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी प्रदीप उर्फ पीर ने भैणी बादशाहपुर निवासी प्रवीण कुमार, सिशवाला निवासी सुखबिंदर, मेहंदा निवासी राजेश और भैणी बादशाहपुर निवासी प्रवीन से आर्मी में नौकरी दिलाने के बहाने से धोखाधड़ी कर 3-3 लाख रुपए (कुल 12 लाख) रुपए ऐंठ लिए थे।
सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी प्रदीप उर पीर सेना में लेफ्टिनेंट बन भर्ती देखने आने वाले युवाओं से ठगी करता था। आरोपी से पूछताछ जारी है। आरोपी को आज पेश अदालत कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
सलाम खाकी न्यूज से बरवाला तहसील प्रभारी कपिल शर्मा की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment