पुलिस चौकी बालशमंद की पुलिस टीम ने शमशान घाट से सूचना के आधार पर बालशमंद निवासी नवीन को काबू किया। नियमनुसार नायब तहसीलदार बालशमंद की मोजुदगी में तलाशी लेने पर नवीन से पॉलीथिन की थैली से 3.5 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद हुआ। बरामद हेरोइन/चिट्टा को कब्जा पुलिस लेकर नवीन के खिलाफ थाना सदर हिसार में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग अंकित कर गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई।
No comments:
Post a Comment