*सरपंच के पद पर रहते धोखा धडी करने का आरोपी गिरफ्तार*
सलाम खाकी न्यूज़
हिसार पुलिस 16 जुलाई
थाना उकलाना की पुलिस टीम ने मुगलपुरा निवासी सुरेश कुमार को थाना उकलाना में आईपीसी की धारा 420/406/419/120बी के तहत अंकित अभियोग संख्या 225 दिनाक 18.08.2019 में गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी सुरेश कुमार पर सरपंच के पद पर रहते हुए अन्य साथियों सहित ग्राम पंचायत के विभिन्न मदो से गैर कानूनी तरीके से पंचायत का धन गबन करने का आरोप लगाया था। आरोपी से पूछताछ जारी है आरोपी को आज पेश अदालत कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।
सलाम खाकी न्यूज़ से बरवाला
तहसील प्रभारी कपिल शर्मा
No comments:
Post a Comment