फतेहाबाद पुलिस ने सट्टेबाजों पर की कार्यवाही, तीन गिरफ्तार 12530/-रुपये बरामद
फतेहाबाद, 29 जुलाई। जिला पुलिस ने तीन अलग-अलग जगहों पर जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे सें 12530/-रुपए बरामद किए है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संमंधित थानों मे जुआ अधिनियम के तहत मामले दर्ज कर आगामी कार्यवाही की है। थाना शहर फतेहाबाद पुलिस ने भूना रोड, पेट्रोल पम्प के समीप
से अशोक नगर निवासी एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 5210 रुपये की सट्टा राशि बरामद की। दुसरे मामले में थाना सदर टोहाना के अंतर्गत कुलां पुलिस चौकी की टीम ने कुलां के एक युवक को
सार्वजनिक स्थान पर सट्टेबाजी करने के आरोप में 5310 रुपये सहित गिरफ्तार किया है। जबकि सदर रतिया के अंतर्गत नागपुर पुलिस चौकी की टीम ने हड़ौली के एक व्यक्ति को 2010 रुपये की सट्टा राशि सहित गिरफ्तार किया।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
..



No comments:
Post a Comment