Advertisement

 फरीदाबाद / नशे व अय्याशी के लिए चोरी किए सौ से अधिक वाहन




 अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन बदमाश क्राइम ब्रांच एनआइटी के हत्थे चढ़े हैं। इनमें गांव जवा सिकंदरपुर अलीगढ़ निवासी अनिल, गांव शाहपुर इगलास अलीगढ़ निवासी रणजीत और गांव बदरौला फरीदाबाद निवासी भूपेंद्र उर्फ भोलू शामिल हैं। आरोपितों से क्राइम ब्रांच ने फरीदाबाद में वाहन चोरी के सात मुकदमे सुलझाए हैं। आरोपितों के पास से तीन कार, तीन मोटरसाइकिल और 22 लाख रुपये बरामद हुए हैं।

क्राइम ब्रांच प्रभारी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि तीनों आदतन अपराधी हैं। नशा व अय्याशी के लिए चोरी करते हैं। पहले भी कई बार जेल जा चुके हैं। जमानत पर बाहर आते ही फिर चोरी करना शुरू कर देते हैं। इनमें अनिल के ऊपर दिल्ली में वाहन चोरी के 46 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें कुछ मामलों में आरोपित गिरफ्तार हो चुका है, वहीं कुछ में अभी फरार चल रहा है। फरीदाबाद पुलिस ने भी उसे पहले वाहन चोरी के दो मामलों में गिरफ्तार किया था, इनमें वह जमानत पर चल रहा है। आरोपित के ऊपर यूपी में भी वाहन चोरी के सात मुकदमे दर्ज हैं। क्राइम ब्रांच ने दिल्ली व यूपी की पुलिस को आरोपित की गिरफ्तारी के संबंध में सूचित कर दिया है। वहां की पुलिस अब आरोपित को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ करेगी। क्राइम ब्रांच प्रभारी के अनुसार सभी आरोपित कभी एक साथ चोरी करते हैं तो कभी अलग-अलग वारदात करते हैं। चोरी के वाहन औने-पौने दामों में बेच देते हैं। सभी आरोपित दिल्ली-एनसीआर में सौ से अधिक वाहन चोरी कर चुके हैं। चोरी के वाहनों को बेचकर मिले रुपयों को नशे व अय्याशी में उड़ा डालते हैं। इनके कई साथी अभी फरार हैं। क्राइम ब्रांच उनकी भी तलाश में जुटी है।



सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment