थाना शहर रतिया पुलिस ने रतिया के बिजली घर से चोरी का समान रखने के आरोप में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार,
चोरीशुदा 3 कम्पुटर, 3 प्रिटरं किए बरामद
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहबाद, 20 जून। थाना रतिया शहर पुलिस ने बिजली घर रतिया के दफ्तर में चोरी मामले में तीन युवकों पर कार्यवाही करते हुए उनके कब्जे से
चोरीशुदा 3 कम्पुटर, 3 प्रिटरं बरामद कर लिए है। पुलिस ने चोरी का समान रखने के आरोप में रतिया निवासी रोहित उर्फ रावत व राहुल उर्फ बगरी को रतिया से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग के खिलाफ भी कार्यवाही की है।
पुलिस ने उसे मामले में शामिल जांच किया गया है। गौरतलब है कि इस बारे रतिया बिजली घर के एक अधिकारी ने शहर थाना रतिया में बिजली घर के दफ्तर में अज्ञात व्यक्ति द्वारा खिड़की दरवाजे तोड़कर कम्पुटर व प्रिटरं चोरी होने बारे शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए चोरी हुए समान को बरामद कर लिया है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
----------------------------



No comments:
Post a Comment