बड़ागुढ़ा (गुरनैब सिंह दंदीवाल) वीरवार को दोपहर बाद डबवाली के डीएसपी कुलदीप सिंह बेनीवाल थाना बड़ागुढ़ा में तृतीय और चतुर्थ औपचारिक निरीक्षण करने पहुंचे। यहां उपस्थित सभी कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया।
डीएसपी कुलदीप बेनीवाल ने थाने के रिकाॅर्ड रूम, शस्त्राग्रह , कंप्यूटर कक्ष आदि का गहनता से निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान रिकॉर्ड संतोषजनक पाया गया है वहीं साफ सफाई एवं कोरोना काल दौरान बेहतर सहयोग को लेकर प्रशंसा करते हुए उन्होंने सभी की होंसला अफजाई की।।
इसके साथ ही डीएसपी ने थाना प्रभारी निरीक्षक राज महेंद्र सिंह सहित उपस्थित स्टाफ के साथ बैठक कर अपराध रोकने और नशा मुक्त समाज बनाने के लिए पुलिस पब्लिक आपसी सहयोग बनाए रखने सहित कई पहलुओं पर बातचीत की। उन्होंने कहा कि थाने में आने वाला व्यक्ति किसी परेशानी को लेकर आता है। ऐसे में पुलिस कर्मचारियों को चाहिए कि वे शिकायत लेकर आने वाले व्यक्ति से अच्छे तरीके से बात करें और उसकी समस्या का हल करें।
उन्होंने पुलिस कर्मियों को अपने कर्तव्य का निष्ठापूर्वक पालन करने तथा आमजन से संबंधित किसी भी कार्य को लंबित न रखने और रिकॉर्ड को दुरुस्त व अपडेट रखने के संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।





No comments:
Post a Comment