Advertisement


 

जींद *सी.आई.ए सफिदों को मिली बडी कामयाबी। आरोपी बिना लाईसैंस के चला रहा था शराब ठेका।*


*पुलिस ने रैड करके 2942 बोतल ठेका शराब देशी, 182 बोतल शराब अंग्रेजी, 144 बोतल बीयर की बरामद।*

सलाम खाकी न्यूज़


दिनांक 17 जून 2021, *जीन्द पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम* द्वारा अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ चलाए विशेष अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशन में सीआईए स्टाफ सफिदों ईन्चार्ज उ0नि0 अब्बास खान के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 हरिकिशन की गुप्त सूचना के आधार पर सी.आई.ए स्टाफ सफिदों को बडी कामयाबी हाथ लगी है उन्होने बिना लाईसैंस/परमिट के चलाए जा रहे शराब के ठेके को पकडा है जिसमें अवैध रूप से बेची जा रही 2942 बोतल ठेका शराब देशी, 182 बोतल शराब अंग्रेजी, 144 बोतल बीयर की बरामद की है। 





जानकारी देते हुए *सीआईए स्टाफ सफिदों ईन्चार्ज अब्बास खान* ने बताया कि उनकी टीम पुरानी चुंगी सफिदों पर मौजूद थी कि उन्हे गुप्त सूचना मिली कि खानसर चैक सफिदों पर जो पुराना ठेका था उसका परमिट 11.06.2021 को खत्म हो चुका है जिसमें बिना लाईसैंस/परमिशन के दुकान का आधा शटर खोल कर शराब बेची जा रही है। जिस सूचना पर टीम मौके पर पहुची तो दुकान में बैठे एक व्यक्ति ने पुलिस को देख कर एकदम अपनी दुकान का शटर नीचे करके अपने आप को दुकान में बन्द कर लिया। इस दौरान एक्साई विभाग के निरिक्षक पवन कुमार को मौके पर आने बारे सूचित किया। एक्साईज विभाग व पुलिस ने मिलकर आवाज लगाकर दुकान का शटर खुलवाया। अन्दर बैठे व्यक्ति की पहचान गोरव वासी जिला मैनपूरी उतर प्रदेश के रूप में हुई। दुकान की तलाशी ली गई तो वहां 1227 बोतल शराब देशी, 1680 अद्धे शराब देशी, 35 पव्वे शराब देशी, 113 बोतल शराब अग्रेजी, 180 पव्वे शराब अंग्रेजी, 10 पेटी बीयर व 2 पेटी कैन बीयर (कुल 2942 बोतल ठेका शराब देशी, 182 बोतल शराब अंग्रेजी, 144 बोतल बीयर )की बरामद हुई। आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह इस दुकान में नौकर है उसे इस काम के लिए चांद वासी नारा जिला पानीपत ने 6000 रूपये महिना के लिए रखा हुआ है।





बरामद शराब को पुलिस ने कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ थाना शहर सफिदों में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।  

सलाम खाकी न्यूज़ से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट


जीन्द पुलिस प्रवक्ता अमित कुमार।

No comments:

Post a Comment