Advertisement


 

फतेहाबाद पुलिस ने 1 अवैध पिस्तौल सहित एक युवक को किया गिरफ्तार,

सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 17 जून। स्पैशल स्टाफ पुलिस टीम ने नाजायज हथियार रखने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान जतिन निवासी गणेश कालोनी भूना के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक नाजायज पिस्तौल 32 बोर बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ थाना भूना में शस्त्र




 अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही की है। स्पैशल स्टाफ फतेहाबाद की टीम एचसी राम अवतार के नेतृत्व में भूना के खैरी चौक के समीप पहुंची तो शहर की तरफ से आ रहा एक युवक पुलिस को




 देखकर पीछे मुड़कर वापस चलने लगा। शक के आधार पर पुलिस ने उसे काबू कर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 1 नाजायज पिस्तौल 32 बोर बरामद हुई।


सलाम खाकी न्यूज़ से

 क्राइम रिपोर्टर

 सुमित कुमार की रिपोर्ट

-----------------------

No comments:

Post a Comment