Advertisement


 फतेहाबाद पुलिस ने अयाल्की में युवक की हत्या मामले में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार,

सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 20 मई। गांव अयाल्की में एक युवक पर तेजधार हथियार से हमला कर उसकी हत्या करने के मामले में कार्यवाही करते हुए सदर फतेहाबाद पुलिस ने तीन




 आरोपियों को अशोक नगर फतेहाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक बेसबाल बैट बरामद किया है। पकड़े गए युवकों की पहचान अमन, आकाश उर्फ काशी व विरेन्द्र उर्फ ज्ञानी निवासी 




 अशोक नगर फतेहाबाद के रूप में हुई है। तीनों आरोपियों को पुलिस ने माननीय अदालत में पेश कर आकाश उर्फ काशी को पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा जबकि दो अन्य को हिसार जेल भेजा जाएगा। रिमांड के दौरान वारदात में प्रयुक्त छुरी की बरामदगी व अन्य आरोपियों की धरपकड़ की जाएगी। थाना सदर फतेहाबाद पुलिस ने 17 मई को अयाल्की निवासी जगदीप सिंह उर्फ बुग्गी की शिकायत पर




 उसके चचेरे भाई संजय उर्फ भोकल निवासी अयाल्की की हत्या के आरोप में मामला दर्ज किया था। आरोप था कि अमन के साथ रंजिश के चलते दो मोटरसाइकिल पर आए युवकों ने संजय पर तेजधार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट

------------------------


No comments:

Post a Comment