रोड़ी थाना पुलिस ने सीमा पर बढ़ाई चौकसी,
ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में किया शराब के ठेकों एवं दुकानों का औचक निरीक्षण,
बड़ागुढ़ा (गुरनैब सिंह दंदीवाल) जिला प्रशासन द्वारा कोरोना काल दौरान लगाए गए लाक डाउन के
बाद क्षेत्र में सख्ती बढां दी गई है।इस दौरान मंगलवार को
ड्यूटी मजिस्ट्रेट रघुवीर सिंह उनके थाना प्रभारी उप निरीक्षक गुरमीत सिंह द्वारा गांव रोड़ी बस स्टैंड पर बनी मार्केट में दुकानों और शराब ठेका का मौके पर जाकर
औचक निरीक्षण किया गया।
जो दुकानें खुली थी उन्हें मौके पर बंद करवाया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी गुरमीत सिंह ने बताया कि इस कोरोना महामारी फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों अनुसार लाॅक डाउन दौरान पुलिस ने गस्त व चैकिंग अभियान चला कर दुकानों पर जाकर निरीक्षण किया गया।
उन्होंने बताया कि इससे पहले विकेट लॅॉक डाउन दौरान लोगों को भाईचारा से समझा बुझाकर दुकानों को बंद रखने की अपील की गई थी। लेकिन अब जिला प्रशासन द्वारा पूर्ण
लाक डाउन लगाया गया है।
इस दौरान यदि कोई जारी एडवाइजरी अनुसार पालना नहीं करते तो ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि चोरी छिपे शराब बिकती है। जिसके बाद पुलिस ने ओर सख्ती बढां दी है ।लाक डाउन दौरान यदि
कोई व्यक्ति शराब बेचते या सार्वजनिक स्थान पर शराब
पीते हुए मिला तो पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी।
उन्होंने बताया कि उन्हें
शिकायत मिल रही थी कि कुछ लोग जानबूझ लाक डाउन की अवेहलना कर रहे हैं इसलिए पुलिस की ओर से सख्ती बढ़ा दी गई । उन्होंने बताया लाक डाउन दौरान रघुवीर सिंह ड्युटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस टीम द्वारा आज गांव रोड़ी, फग्गू , सूरतिया, कुरंगावाली, अलीकां आदि विभिन्न गांवों में बनी दुकानों पर
औचक निरीक्षण किया गया।
इस दौरान शराब के ठेकों पर भी जाकर देखा गया कि कहीं कोई खुले तो नहीं, इसके अलावा कोविड 19 काल दौरान कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए हरियाणा ,पंजाब की सीमा पर नाका बंदी की गई है। पुलिस टीम द्वारा चौकसी बढ़ा कर पंजाब की ओर से
हरियाणा में आने जाने वाले सभी वाहनों पर कड़ी नजर रखी जा रही। थाना प्रभारी ने बताया कि सभी वाहन चालकों को रोक कर हरियाणा में आने की उच्चाधिकारियों द्वारा जारी परमीशन पास चैक करने के बाद ही आगे जाने दिया जा रहा है।
इस दौरान कुछ लोगों के पास कोई प्रूफ नहीं मिलने पर उन्हें सीमा से ही वापिस भेजा गया। उन्होंने बताया कि आपातकालीन सेवाओं को छोड़ कर अन्य लोगों को बिना किसी प्रुफ के हरियाणा में नहीं आने दिया जाएगा। बावजूद कोई वाहन चालक कच्चे रास्ते या अन्य रास्ते से प्रवेश करते हुए पकड़े गए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने आमजन को भी बिना मास्क लगाए और
लाक डाउन दौरान बिना किसी ज़रुरी काम से इधर उधर न घूमने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी जान बूझकर कानून की अवेहलना करते पाए गये तो उनके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment