फरीदाबाद / रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने के आरोप में पिता-पुत्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोरोना संक्रमण में जरूरत बने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी को लेकर पुलिस सतर्क है। पुलिस ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने के आरोप में पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। इनसे पांच इंजेक्शन बरामद किए गए हैं। दोनों सस्ते दामों पर इंजेक्शन खरीद कर 35 हजार रुपये प्रति इंजेक्शन के हिसाब से बेचने की फिराक में थे।
गुप्त सूचना के आधार पर किया गया गिरफ्तार
थाना बीपीटीपी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया। इनमे वीरेंद्र और अतुल हैं, दोनों पिता-पुत्र हैं। 58 वर्षीय आरोपित वीरेंद्र 29 वर्षीय आरोपित अतुल का पिता है। दोनों सेक्टर-75 के रहने वाले हैं। पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि दोनों सस्ते दामों में इंजेक्शन लाकर 35 हजार रुपये प्रति इंजेक्शन के हिसाब से बेचना चाहते हैं।
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दलबीर सिंह ने आरोपितों की धरपकड़ के लिए ड्रग कंट्रोलर संदीप गहलान के साथ मिलकर पुलिस टीम का गठन किया। आरोपितों को रंगे हाथों पकड़ने के लिए पुलिस ने एक ग्राहक बनकर उसे फोन कर इंजेक्शन की मांग की। आरोपित ने एक इंजेक्शन के लिए 35 हजार रुपये मांगे। उसने इंजेक्शन देने के लिए सेक्टर-75 स्थित गोल्डन गेट के पास बुलाया।
No comments:
Post a Comment