बड़ागुढ़ा/सिरसा।(गुरनैब दंदीवाल) कोविड-19 के बढ़ते मामलों में लोगों को राहत दिलाने के लिए महेश बांसल परिवार की ओर से अनूठी पहल की गई है। अनाज मंडी में स्थित शॉप नंबर 6 महेश कुमार मोनिल कुमार फर्म से करीब सवा लाख रुपये की दवाओं के साथ एक टीम रवाना हुई। टीम में महेश बांसल के दोनो पुत्रों अंकित बांसल व मोनिल बांसल के अतिरिक्त भूशी कुमार सरदाना, अनिल सैनी, सुभाष, सुरेंद्र व सुरेश भी मौजूद थे। जिला सिरसा के गांव खारियां, पन्नीवालामोटा, शेखुपुरिया, फतेहपुरिया, जोधपुरिया, वीपखेड़ा, धोत्तड़, बालासर, मोहम्मदपुरिया, सुल्तानपुरिया में दवाईयां वितरित की गई।
इस अवसर पर अंकित बांसल व मोनिल बांसल ने बताया कि कोविड-19 के दौर में जरूरी है कि हम जरूरतमंदों के काम आए। बांसल परिवार हमेशा समाज को समर्पित रहा है। कोविड के बढ़ते मामलों के चलते हमने दवाईयां वितरित करने का निर्णय लिया। आज इसी कड़ी में विभिन्न गांवों में करीब सवा लाख रुपये की दवाईयां वितरित की जा रही है। यह मुहिम निरंतर भविष्य में भी जारी रहेगी।



No comments:
Post a Comment