अस्पतालों में विभिन्न प्रबंधों की निगरानी के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
-जिलाधीश एवं उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने नोडल अधिकारियों को जारी किए दिशा निर्देश
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 7 मई।
विभिन्न सरकारी और निजी अस्पतालों में कोविड-19 संक्रमण मरीजों की देखरेख व नागरिकों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन ने नोडल अधिकारी नियुक्त किये हंै। इस बारे जानकारी देते हुए जिलाधीश एवं उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि नोडल अधिकारी संंबंधित अस्पतालों में ऑक्सीजन की खपत, लाइनलॉस, ऑक्सीजन के सदुपयोग, ऑक्सीजन के संरक्षण, अस्पतालों द्वारा ज्यादा फीस न वसूलने, ऑक्सीजन की वास्तविक मांग, स्वच्छता एवं सेनिटाइजेशन, मरीजों के अभिभावकों के साथ अस्पताल में व्यवहार की निगरानी रखेंगे। सीटीएम अंकिता वर्मा को ओवरआल इंचार्ज लगाया गया है जो जिला में अस्पतालों में कोविड बेड प्रबंधन का कार्य देखेगी।

उन्होंने बताया कि सद्भावना हॉस्पिटल फतेहाबाद के लिए एसडीएम कुलभूषण बंसल (मो. 9896267488), मिगलानी हॉस्पिटल रतिया के लिए एसडीएम भारतभूषण (मो. 8930097771), संगम हॉस्पिटल टोहाना के लिए एसडीएम गौरव अंतिल (मो. 8901453584), नागरिक अस्पताल फतेहाबाद के लिए तहसीलदार रणविजय सिंह (मो. 9416005566), नागरिक अस्पताल टोहाना के लिए बिजली बोर्ड टोहाना के कार्यकारी अभियंता रणबीर सिंह (मो. 9812452702), सीएचसी भट्टू कलां के लिए नायब तहसीलदार बलराम जाखड़ (मो. 9650555927), सीएचसी जाखल के लिए नायब तहसीलदार रामचन्द्र (मो. 9813273736), सीएचसी भुना के लिए नायब तहसीलदार विकास (मो. 7015177527), वधवा हॉस्पिटल फतेहाबाद के लिए कार्यकारी अभियंता पब्लिक हेल्थ गौरव कंसल (मो. 9812395909), आरएमसी टोहाना के लिए नगर परिषद टोहाना के एमई रमन (मो. 9729149189) तथा संजीवनी हॉस्पिटल टोहाना के लिए पब्लिक हेल्थ टोहाना के कार्यकारी अभियंता आदर्श सिंगला (मो. 8569910916) को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
जिला प्रभारी
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment