*हिसार पुलिस में आई इनोवा गाडियां बतौर परिवहन सेवा सिविल अस्पताल में तैनात*
हरियाणा पुलिस विभाग द्वारा जिला पुलिस हिसार को पांच नई इनोवा गाडियां प्राप्त हुई है। *पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक हिसार श्री बलवान सिंह राणा,आईपीएस* के निर्देशानुसार पांचों इनोवा गाड़ियों को एंबुलेंस की तरह प्रयोग करने के लिए सिविल अस्पताल हिसार में तैनात किया गया है।
सलाम खाकी न्यूज़
हिसार पुलिस 4 मई (2021)
पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा है कि पुलिस विभाग की इन इनोवा गाड़ियों को जरूरतमंद COVID-19 रोगियों को उनके घर से अस्पतालों / नर्सिंग होम तक मुफ्त में पहुंचाने के लिए प्रयोग किया जाएगा। कोरोना महामारी के दौरान एम्बुलेंस की कमी होने के कारण पुलिस विभाग द्वारा यह परिवहन सेवा प्रदान की गई है। इन पांचों इनोवा गाड़ियों को एंबुलेंस की कमी व निजी एबुलेंस मालिकों द्वारा ज्यादा किराए की मांग को देखते हुए परिवहन के रूप में प्रयोग करने के लिए सीएमओ, सिविल अस्पताल हिसार को उपलब्ध करवाया गया है।
पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक महोदय ने बताया है कि आमजन आपात स्थिति में पुलिस कंट्रोल रूम हिसार 100, 01662-237150, 88140-57100, 88140-58100 पर फोन कर इस सुविधा को निशुल्क प्राप्त कर सकते है। और पुलिस कंट्रोल रूम के नंबरों के साथ 108 भी डायल कर सकते हैं। यह भी सुनिश्चित किया गया है कि इन वाहनों को चलाने वाले पुलिस कर्मी किसी भी संक्रमण के संपर्क में नहीं हैं और उन्हें ड्यूटी पर रहते हुए मास्क, दस्ताने पहनने, बार बार अपने हाथो को साबुन से धोने या सेनेटाइजर से साफ करने के लिए भी निर्देशित किया गया है। चालक पुलिस कर्मियों को महामारी के दौरान किसी भी जोखिम से बचने के लिए आगे की सीट और पीछे की सीट के बीच एक पारदर्शी विभाजन बनाया गया है। यह फिर से बताया जाता है कि यह केवल परिवहन सेवा है न कि एम्बुलेंस। यदि रोगी गंभीर है और उसे पैरामेडिक व्यक्ति, ऑक्सीजन आदि की आवश्यकता है तो यह वाहन उपयुक्त नहीं है।
*"हिसार पुलिस को पांच इनोवा गाड़ी मिली है जिन्हे कोरोना महामारी के दौरान एंबुलेंस के रूप में परिवहन के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। आमजन से अपील है कि कोरोना महामारी के दौरान आपात स्थिति में एंबुलेंस नही मिलने पर परिवहन के लिए पुलिस कंट्रोल रूम और पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर फोन करे - बलवान सिंह राणा, आईपीएस, पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक हिसार*
सलाम खाकी न्यूज़ से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
,,,,,,,,,,
No comments:
Post a Comment