*जीन्द पुलिस का सहरानिय कदम पुलिस को मिली चार इनोवा गाडियां कोरोना महामारी के दौरान करेंगी निशुल्क सेवा।*
*कोरोना संक्रमित मरीजों को उनके घर से नागरिक हस्पताल तक ले जाने के समर्पित की गई है जीन्द पुलिस की इनोवा गाडियां।*
*एंबुलेंस नही मिलने पर परिवहन के लिए पुलिस कंट्रोल रूम के 100 नम्बर व आपातकालीन चिकित्सा हैल्पलाईन 108 नम्बर पर फोन करे - वसीम अकरम, पुलिस अधीक्षक जीन्द।*
सलाम खाकी न्यूज़
जींद पुलिस 4 मई (2021)
हरियाणा पुलिस विभाग द्वारा जिला पुलिस जीन्द को चार नई इनोवा गाडियां प्राप्त हुई है। पुलिस अधीक्षक जीन्द श्री वसीम अकरम, आईपीएस के निर्देशानुसार चारों इनोवा गाड़ियों को मरीजों के लिए आपातकालीन परिवहन में प्रयोग करने के लिए सिविल अस्पताल जीन्द में तैनात किया गया है।
*जीन्द पुलिस अधीक्षक* महोदय ने कहा है कि पुलिस विभाग की इन इनोवा गाड़ियों को जरूरतमंद कोविड-19 के रोगियों को उनके घर से अस्पतालों व नर्सिंग होम तक मुफ्त में पहुंचाने के लिए प्रयोग किया जाएगा। कोरोना महामारी के दौरान एम्बुलेंस की कमी होने के कारण पुलिस विभाग द्वारा यह परिवहन सेवा प्रदान की गई है। इन चारों इनोवा गाड़ियों को एंबुलेंस की कमी व निजी एबुलेंस मालिकों द्वारा ज्यादा किराए की मांग को देखते हुए परिवहन के रूप में प्रयोग करने के लिए सीएमओ, सिविल अस्पताल जीन्द को उपलब्ध करवाया गया है।
पुलिस अधीक्षक जीन्द ने बताया कि पुलिस को चार इनोवा गाड़ी मिली है जिन्हे कोरोना महामारी के दौरान मरीजों के परिवहन के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। आमजन से अपील है कि कोरोना महामारी के दौरान आपात स्थिति में एंबुलेंस नही मिलने पर परिवहन के लिए पुलिस कंट्रोल रूम के नम्बर 100 और आपातकालिन चिकित्सा हैल्पलाईन नम्बर 108 पर फोन करके पुलिस से मदद ले सकते हैं ये गाडियां निशुल्क सेवा के लिए तैयार हैं।
इस मौके पर *उप-पुलिस अधीक्षक श्री मति पुष्पा खत्री* ने पैस वार्ता में बताया कि कोई भी नागरिक आपात स्थिति में पुलिस कंट्रोल रूम जीन्द के 100, 01681-245711, 8814011525 पर फोन कर इस सुविधा को निशुल्क प्राप्त कर सकते है और पुलिस कंट्रोल रूम के नंबरों के साथ आपातकालिन चिकित्सा हैल्पलाईन नम्बर 108 भी डायल कर सकते हैं। यह भी सुनिश्चित किया गया है कि इन वाहनों को चलाने के लिए जिन पुलिस कर्मियों की डियुटी लगी है वे किसी भी प्रकार से संक्रमण के सम्पर्क में नहीं होगे समय≤ पर उनकी भी जांच की जाएगी और उन्हे उन्हें ड्यूटी पर रहते हुए मास्क, दस्ताने पहनने, बार बार अपने हाथो को साबुन से धोने या सेनेटाइजर से साफ करने के लिए भी निर्देशित किया गया है। चालक पुलिस कर्मियों को
महामारी के दौरान किसी भी जोखिम से बचने के लिए आगे की सीट और पीछे की सीट के बीच एक पारदर्शी विभाजन बनाया गया है। यह फिर से बताया जाता है कि यह केवल परिवहन सेवा है न कि एम्बुलेंस। यदि रोगी गंभीर है और उसे
पैरामेडिक व्यक्ति, ऑक्सीजन आदि की आवश्यकता है तो यह वाहन उपयुक्त नहीं है। इस सुविधा के लोकप्रिय होने के बाद पुलिस मुख्यालय को चार ओर ऐसी गाडियों के लिए अनुरोध किया गया है।
सलाम खाकी न्यूज़ से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
.......
No comments:
Post a Comment