Advertisement

अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि पुलिस विभाग के होनहार जवान उप निरीक्षक श्री दीनदयाल जी का बीमारी के चलते आज निधन हो गया


अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि पुलिस विभाग के होनहार जवान उप निरीक्षक श्री दीनदयाल जी का बीमारी के चलते आज दिनांक 05-05-2021 दिन बुधवार को निधन हो गया है, *All पुलिस परिवार एवं सलाम खाकी परिवार* उन्हें अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करता है व हम ईश्वर से कामना करते हैं कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार को शक्ति और हिम्मत दें - वसीम अकरम पुलिस अधीक्षक जींद।


*परिचय-* स्वर्गीय दीनदयाल जी का जन्म दिनांक 30-10-1967 को गांव खांडा खेड़ी जिला हिसार में हुआ था जो पुलिस विभाग में 09-09-1989 को भर्ती हुए थे इस दौरान विभिन्न पदों पर पुलिस विभाग में सेवा करते रहे। वर्तमान में वे श्री साधु राम, डीएसपी जींद के नायब रिडर के पद पर तैनात थे। लंबे समय से वे शुगर व उच्च रक्तचाप की बीमारी से पीड़ित थे 3 दिन पहले 2 अप्रैल को वे ज्यादा बीमार होने कि वजह से रोहतक के मानसरोवर हस्पताल में भर्ती हुए थे जहां पर आज दिनांक 05-05-2021 को उन्होंने अंतिम सांस ली।

No comments:

Post a Comment