Advertisement


 

बड़ोपल पुलिस चौकी ने लॉक डाउन के दौरान शराब का ठेका खोल कर शराब बेचने के आरोप में गांव एम पी रोही ठेके के करिंदो  को गिरफ़्तार किया है 

सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद पुलिस 3 मई थाना सदर के अंतर्गत आने वाली बड़ोपल पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई शादी राम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने लॉक डाउन के बावजूद शराब का ठेका खोल कर शराब बेचने के आरोप में




 गांव एम पी रोही के ठेका शराब   देसी  के करिंदो को गिरफ़्तार किया है पकड़े गए आरोपियों की पहचान दुलीचन्द पुत्र रामरख  वासी राजीव नगर हिसार ,व




 विनोद कुमार पुत्र महेंद्र सिंह वासी एम पी रोही के रूप में हुई है। चौकी इंचार्ज एसआई शादी राम ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम गस्त पर थी । गांव




एम पी रोही का एक ठेका खुला हुआ था पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ भादंसं की धारा 188, डीएम्  एक्ट भादंसं की धारा 269 के तहत अभियोग अंकित किया गया है।




एक दूसरे मामले में बड़ोपल चौकी पुलिस ने लॉक डाउन के दौरान अवैध शराब की 7 बोतल सहित गांव कुम्हारिया से दिवान सिंह के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग अंकित किया है।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment