Advertisement

युवा क्लब के प्रयासों से ग्रामीणों ने सफाई अभियान चला, की गई जल घर की डिग्गी की सफाई

 


बड़ागुढ़ा (गुरनैब दंदीवाल) क्षेत्र के गांव लकड़ांवाली में समाज कल्याण समिति युवा क्लब के प्रयासों से ग्रामीणों ने सफाई अभियान चला, गांव में बने जल घर की डिग्गी की साफ सफाई की गई। 


यह जानकारी देते बिन्दर सिंह ने बताया कि जल घर में बनी डिग्गी में सफाई व्यवस्था चरमरा गई थी 



जिसके बाद ग्रामीणो ने नहरों में पानी आने से पहले जल घर की डिग्गी की सफाई की गई ताकि गर्मी के मौसम में पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पानी डिग्गी में डाला जा सके।



No comments:

Post a Comment