फतेहाबाद जाखल पुलिस ने चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार, लैपटोप बरामद
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद. 20 मई। थाना जाखल प्रभारी इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चोरी मामले में कार्यवाही करते हुए चोरी के
आरोप में एक व्यक्ति को जाखल से गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपी की पहचान पंजाब के कंडेल निवासी जितेन्द्र उर्फ काण्डेलिया के रुप में हुई है।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किया लैपटोप को बरामद कर आज उसे मामनीय कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में हिसार भेजा जाएगा। गौरतलब है की
अमनदीप निवासी जाखल ने रात के समय अपना लैपटोप चोरी होने बारे शिकायत दर्ज करवाई थी। इस मामले में
जाखल पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लैपटोप बरामद कर लिया है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
,,,,,
No comments:
Post a Comment