Advertisement



हिसार पुलिस ने *फर्जी चेक देकर  धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार*

सलाम खाकी न्यूज़ 

  हिसार पुलिस 20 मई (2021)    *पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक हिसार श्री बलवान सिंह राणा,आईपीएस* के निर्देशानुसार पुलिस चौकी पड़ाव चौक हिसार की पुलिस टीम ने विजय नगर हिसार निवासी अजय कुमार की शिकायत पर थाना शहर हिसार में आईपीसी की धारा 420/406/467/467/471 के तहत अंकित अभियोग संख्या 226 दिनाक 18.05.2021 में गुरेरा जिला भिवानी निवासी कमल सिंह को गिरफ्तार किया गया है। 




     आरोपी ने लीलस निवास राधेश्याम और गुरेरा निवासी राजेंद्र के साथ मिलकर विजय नगर हिसार निवासी अजय कुमार की ऑटो मार्केट स्थित दुकान से खेत में लगाने के लिए सोलर पैनल खरीदे थे और भुगतान किसी अन्य व्यक्ति के चेक के माध्यम से फर्जी हस्ताक्षर कर किया गया। जो चेक बैंक द्वारा नकारा दिया गया। आरोपी कमल से पूछताछ जारी है। आरोपी को आज पेश अदालत कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।


सलाम खाकी न्यूज़ से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट








,,,,,


No comments:

Post a Comment