महामारी में ड्यूटी के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवाओं में भी योगदान दे रही है फतेहाबाद पुलिस
डायल 112 के तहत मिली इनोवा गाडिय़ों का होगा एम्बुलेंस सेवा के लिए प्रयोग : एसपी श्री राजेश कुमार
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 5 मई। कोविड महामारी के दौर में अपनी ड्यूटी का ईमानदारी से पालन करने के साथ-साथ जिला पुलिस स्वास्थ्य सेवाओं में भी योगदान दे रही हैं। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार ने पुलिस कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे लॉकडाउन की सख्ती से पालना करवाने के साथ-साथ जरूरतमंदों की हरसंभव
सहायता भी करें। कोविड महामारी में मरीजों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने व समय पर एम्बुलेंस न मिलने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में पुलिस द्वारा डॉयल 112 की गाडिय़ों को
एम्बुलेंस के तौर पर इस्तेमाल करने का निर्णय लिया है। इन गाडिय़ों में ड्राइवर पुलिस विभाग द्वारा ही नियुक्त किये गए हैं। जिला फतेहाबाद को कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर डॉयल 112 के तहत इनोवा गाडिय़ां मिली है। अब इन
गाडिय़ों का इस्तेमाल एम्बुलेंस के तौर पर भी किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह केवल स्वास्थ्य परिवहन सेवा है न कि एम्बुलेंस। यदि रोगी गंभीर है और उसे पैरामेडिक व्यक्ति, ऑक्सीजन आदि की आवश्यकता है तो इस वाहन का प्रयोग नहीं किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा निजी एम्बुलेंस के रेट तय किए गए हैं, यदि कोई एम्बुलेंस चालक उससे ज्यादा पैसे की डिमांड करता है तो इस बारे पुलिस को सूचना दें।
एसपी श्री राजेश कुमार ने बताया कि इन इनोवा गाडिय़ों को जरूरतमंद कोविड-19 रोगियों को उनके घर से अस्पतालों/नर्सिंग होम तक और वापस घर तक पहुंचाने के लिए प्रयोग किया जाएगा। कोरोना महामारी के दौरान एम्बुलेंस की कमी होने के कारण पुलिस विभाग द्वारा यह परिवहन सेवा प्रदान की गई है। इन इनोवा गाडिय़ों को एंबुलेंस की कमी व निजी एबुलेंस मालिकों द्वारा ज्यादा किराए की मांग को देखते हुए स्वास्थ्य परिवहन के रूप में प्रयोग करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध करवाया गया है। इनकी सेवायें भी 108 नंबर डायल करके ली जा सकती है। जिला एम्बुलेंस कंट्रोल रूम के माध्यम से इनको उपलब्ध करवाया जाएगा।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment