बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने जिलाधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
-भूना रोड स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में की अधिकारियों के साथ बैठक
-जिला में कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए किए प्रबंधों की समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 5 मई।
अधिकारी जनसेवा के लिए निस्वार्थभाव एवं सच्ची लगन से अपने कत्र्तव्यों का पालन करें। व्यक्ति की जिंदगी बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग सहित संबंधित विभाग अथक प्रयास करें। मानवता के नाते सामाजिक-धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि भी कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए सहयोग करें।
यह बात हरियाणा के बिजली, अक्षय ऊर्जा एवं जेल मंत्री व जिला फतेहाबाद में कोविड प्रबंधन व मॉनिटरिंग के नोडल प्रभारी चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने बुधवार को भूना रोड स्थित पीडब्लयूडी रेस्ट हाउस में अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। इस मौके पर विधायक दुड़ाराम, कार्यवाहक उपायुक्त डॉ. मुनीष नागपाल ने बिजली मंत्री को जिला में विभिन्न प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवाने एवं आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए शीघ्रता से ऑक्सीजन, एंबुलेंस सहित अन्य जरूरी उपकरणों को उपलब्ध करवाने के लिए आग्रह किया। बिजली मंत्री ने जिला में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए किए गए प्रबंधों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और उनका मार्गदर्शन किया।

हरियाणा के बिजली एवं नोडल प्रभारी चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार तथा छोटे शहरों के छोटे नर्सिंग होम की दरें निर्धारित करें व जनरल वार्ड के लिए एक बेड के अधिकतम 1000 रुपये तथा प्राइवेट रूम के लिए 3000 रुपये तथा माइल्ड बीमारी के लिए ऑक्सीजन सहित 5000 रुपये प्राइवेट रूम सहित दरें निर्धारित की जाए। मेट्रो सिटी को छोडक़र हरियाणा के किसी भी नगर में 1 दिन के लिए दवाइयां, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सहित 8000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए, इसके लिए जिला प्रशासन पुख्ता प्रबंध करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी अस्पतालों की समय-समय पर मॉनिटरिंग करें। सरकार द्वारा निर्धारित दरों पर ही कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का ईलाज करवाना सुनिश्चित किया जाए। निर्धारित दरों से अधिक पैसे वसूलने वाले अस्पतालों के संचालकों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाएं। प्रदेश सरकार द्वारा जिला स्तर पर एक कंट्रोल रूम बनाकर कोरोना से पीडि़त लोगों को स्वयं सरकारी अथवा प्राइवेट अस्पताल उपलब्ध करवाए जाएं, जो व्यक्ति जनरल वार्ड में अपना ईलाज करवाने पर सहमत हो उसका ईलाज तुरंत निशुल्क किया जाए व कोरोना के मरीज एक ही स्थान पर नागरिक अस्पताल में संपर्क करें तथा उन्हें प्राइवेट अथवा सरकारी अस्पताल में भेजा जाए, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग सहित संबंधित विभाग उचित व्यवस्था करें।

उन्होंने कहा कि हर जिला के नागरिक अस्पताल पर एक कंट्रोल रूम बनाकर जिसमें अनुभवी चिकित्सकों के साथ-साथ समाजसेवियों व जिला प्रशासन के अधिकारियों की मदद लेकर गंभीर मरीजों को तभी एक शहर से दूसरे शहर भेजा जाए, जब उनके लिए बेड की व्यवस्था सरकारी स्तर पर की गई हो। बिजली मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा ट्रांसपोर्ट विभाग, परिवहन विभाग अथवा रेडक्रॉस में एक कंट्रोल रूम के माध्यम से जिला के सभी एंबुलेंस को कंट्रोल किया जाए चाहे व प्राइवेट हो अथवा सरकारी किसी भी मरीज को रेफर करने के लिए अगर एंबुलेंस की आवश्यकता है तो उसके पैसे कंट्रोल रूम में जमा हो जो एंबुलेंस संचालक को दिए जाएं। जिला प्रशासन द्वारा निजी एंबुलेंस संचालकों के लिए रेट निर्धारित किए हैं। इसके तहत दुर्घटना या फिर किसी इमरजेंसी में एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस और बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस के लिए निर्धारित किए गए रेटों पर ही मरीजों को सुविधा मुहैया करवाई जाए। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि प्राइवेट वार्ड मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं के साथ-साथ उनसे लिए गए बिल के डिस्प्ले बोर्ड पर प्रतिदिन प्रदर्शित करें।

बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा कि कोरोना वायरस के ईलाज के दौरान प्रयोग में आने वाली सभी दवाइयां जो मुख्य रूप से सभी मरीजों को दी जाती है तथा उपकरण उदाहरण के तौर पर ऑक्सीमीटर की दरें निर्धारित करके हर मेडिकल हॉल को इस बात के लिए निर्देश एवं मार्गदर्शन किया जाए कि वह इन दवाइयों व उपकरणों की दरें एक साइन बोर्ड पर अंकित करेगा तथा अपने स्टॉक को भी अंकित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के ईलाज के दौरान सभी मरीजों को चाहे वह अस्पताल में भर्ती है या होम आइसोलेशन में है, उन्हें दवाइयों की एक किट निशुल्क दी जाए। जिला स्तर पर कोरोना वायरस के ईलाज के लिए उपलब्ध साधारण बेड, प्राइवेट रूम सहित बेड, ऑक्सीजन सहित बेड तथा वेंटिलेटर की जानकारी को लेकर एक कंट्रोल रूम बनाया जाए तथा इस जानकारी को प्रतिदिन सार्वजनिक किया जाए। जिन भी प्राइवेट नर्सिंग होम में कोरोना मरीजों का ईलाज हो रहा है, उन स्थानों पर प्रशासन एक ड्यूटी मैजिस्ट्रेट किसी सरकारी अधिकारी को तथा एक समाज के किसी गणमान्य व्यक्ति को तैनात करें, जो न केवल कोरोना मरीजों के ईलाज की निगरानी करें बल्कि अस्पताल को आ रही कठिनाइयों को भी दूर करें, जिनमें ऑक्सीजन व रेमडेसिविर के इंजेक्शन की अगर वास्तव में जरूरत है तो, उन्हें तुरंत मुहैया करवाई जाए।
बिजली मंत्री व नोडल प्रभारी रणजीत सिंह ने कहा कि कोरोना वार्ड के सीसीटीवी कैमरों को कोरोना सेंटर के बाहर स्क्रीन पर डिस्प्ले किया जाए तथा कोरोना मरीजों के प्रियजनों को सीसीटीवी कैमरों का लिंक व पासवर्ड जारी करवाया जाए। कोरोना मरीजों को दिए जा रहे ईलाज के साथ-साथ इन मरीजों को ऑक्सीजन व रेमडेसिविर इंजेक्शन दिया जाना आवश्यक है, के नाम डिस्प्ले बोर्ड पर प्रदर्शित किए जाएं। इस अवसर पर बिजली मंत्री व जिला नोडल प्रभारी रणजीत सिंह व स्थानीय विधायक दुड़ाराम ने जिला में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए तथा अन्य विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त मरीजों को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन, बेड, दवाईयों सहित बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल व चंडीगढ़ में वरिष्ठ उच्चाधिकारियों से बातचीत की तथा जिला में कोविड-19 से बचाव के लिए किए गए प्रबंधों बारे अवगत करवाया।
इस मौके पर कार्यवाहक जिला उपायुक्त डॉ. मुनीष नागपाल ने कहा कि सरकार के आदेशों की पालना में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए है। उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव तथा विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए किसी तरह की कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों के ईलाज हेतू सरकार द्वारा निर्धारित रेट्स की सूची सार्वजनिक स्थानों व निजी अस्पतालों के बाहर चस्पा कर दी गई है। इस मौके पर विधायक दुड़ाराम, कार्यवाहक उपायुक्त डॉ. मुनीष नागपाल, एसडीएम कुलभूषण बंसल, सीटीएम अंकिता वर्मा, अधीक्षण अभियंता मदन लाल रोहिला, सीएमओ डॉ. गोबिंद गुप्ता, डीएसपी दलजीत सिंह बेनीवाल, उपनिदेशक डीआईसी जेसी लांग्यान, डिप्टी सीएमओ डॉ. सुनीता सोखी, एसएचओ सुरेन्द्र कंबोज, नायब तहसीलदार राजेश गर्ग सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
जिला प्रभारी
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment