Advertisement

तेजगति से आ रहे कंटेनर एक को कुचला

 पानीपत।


  पानीपत में साइकिल से घर लौट रहे थे दो भाई, एक को कंटेनर ने कुचला। साइकिल सवार हेल्पर 19 वर्षीय सुजोग को कंटेनर ने कुचल दिया। हादसे में उसकी मौके पर मौत हो गई। उसका छोटा भाई सोनू बाल बाल बच गया। दोनों फैक्ट्री से लौट रहे थे। सिवाह बस अड्डे के पास ये हादसा हो गया।

सोनू ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह बिहार के सहरसा जिले के गांव गम्हरिया का रहने वाला है। हाल में सिवाह में दिवाना रोड स्थित संदीप कालोनी में किराये के कमरे पर रहते हैं। वे चार भाई हैं। वह और उसका बड़ा भाई सुजोग सेक्टर 29 पार्ट टू स्थित रैम्बो डाई हाउस में बतौर हेल्पर नौकरी करते हैं। 28 अप्रैल को शाम के समय छुट्टी होने पर दोनों भाई अपनी साइकिल से कमरे के लिए चल पड़े।

सुजोग उससे आगे चल रहा था। जब वे चौटाला रोड पर सिवाह बस अड्डे के पास पहुंचे, तभी सनौली रोड की तरफ से एक कंटेनर तेजगति से आया। सुजोग की साइकिल को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर लगने पर सुजोग साइकिल के साथ सड़क पर जा गिरा। तभी कंटेनर का पिछला पहिया उसके ऊपर से निकल गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। चालक ने कुछ दूर आगे जाकर कंटेनर को रोका तो उसने उसका नंबर नोट कर लिया। उसके बाद शव को पानीपत के सामान्य अस्पताल पहुंचाया।

सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment